हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए चावल के रसगुल्ले बनाने की एक आसान विधि लेकर आई हूं | कुछ समय पहले की बात है हमारे घर पर कुछ मेहमानों का आना हुआ और उन्होंने हमसे बोला कि उन्हें गुलाब जामुन खाना है और उस समय हमारे घर में गुलाब जामुन बनाने के लिए जो गुलाब जामुन का आटा था वह अवेलेबल नहीं था |
मार्केट भी उस टाइम लॉक डाउन में बंद थी तो उस समय मैंने इस रेसिपी को बनाया और सब लोगों ने बहुत ही तारीफ करी |
चावल के रसगुल्ले बनाने की आसान विधि को आप जरूर अपना आइए और फिर देखिए कितने कम समय में और कम लागत में आप बहुत ही स्वादिष्ट चावल के रसगुल्ले बना सकती हैं | यदि आपको यह रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें –