चावल के रसगुल्ले बनाने की आसान विधि || Chawal Ke Atte Ke Rasgulle

हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए चावल के रसगुल्ले बनाने की एक आसान विधि लेकर आई हूं | कुछ समय पहले की बात है हमारे घर पर कुछ मेहमानों का आना हुआ और उन्होंने हमसे बोला कि उन्हें गुलाब जामुन खाना है और उस समय हमारे घर में गुलाब जामुन बनाने के लिए जो गुलाब जामुन का आटा था वह अवेलेबल नहीं था |

Also Read:  सपने में एयरोप्लेन देखने से बढ़ती है खुशिया

मार्केट भी उस टाइम लॉक डाउन में बंद थी तो उस समय मैंने इस रेसिपी को बनाया और सब लोगों ने बहुत ही तारीफ करी |

चावल के रसगुल्ले बनाने की आसान विधि को आप जरूर अपना आइए और फिर देखिए कितने कम समय में और कम लागत में आप बहुत ही स्वादिष्ट चावल के रसगुल्ले बना सकती हैं | यदि आपको यह रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें –

Also Read:  गर्मी में ठंडक के लिये बेल का शर्बत -इन्स्टेन्ट व लम्बी शेल्फ लाइफ भी । Bel ka sharbat