आलू की टिक्की तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं चावल की टिक्की खाने में बहुत ज्यादा पौष्टिक तीखी और मजेदार होती है और साथ-साथ जायकेदार भी होती है|
जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है छुट्टियां का माहौल है और कई सारे मेहमान परिवार रिश्तेदारों का आना लगा रहता है ऐसे में अगर आप उनको चाय के साथ चावल के आटे की टिक्की खिलाएंगे तो सारे लोग तारीफ ही करेंगे |
इससे पहले वाली पोस्ट मैंने आपके लिए चावल की टिक्की की पोस्ट को अपडेट की थी लेकिन इस बार कुछ अलग तरीके की पोस्ट है |
इसको जरूर देखिए और आपको अगर कोई डाउट है तो कमेंट जरूर करें आपको चावल के आटे की टिक्की की पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो कृपया सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |