चावल की कुरकुरी पकोड़ी | 1 कटोरी चावल से बनाए बिना सोडा, बिना ईनो नया नाश्ता

Spread the love

दोस्तों आज हम आपके सामने फिर आज ही रहे हैं एक नई रेसिपी के साथ आप लोगों ने बेसन की पकौड़ी या फिर प्याज की पकौड़ी या आलू की पकौड़ी तो बहुत खाई होगी लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं चावल और आलू की पकौड़ी वह भी बिना किसी इमो या बिना किसी और चीज के |

तो आइए देखते हैं कि चावल की और आलू की पकौड़ी कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जैसे कि  –

  • चावल
  • आलू
  • लाल मिर्च
  • चने की दाल
  • जीरा
  • हरी मिर्च
  • धनिया
  • हल्की सी हल्दी
  • स्वादानुसार नमक
  • छोटे कटे हुए टमाटर
Also Read:   जब देखेंगे 1 कप कच्चे चावल से झटपट तैयार होने वाली ये मजेदार टेस्टी रेसिपी तो इसे रोज बनाकर खाएंगे

सबसे पहले आपको चावल को साफ कर लेना है और पानी में भिगो देना है | जब चावल एकदम नरम पड़ जाए तो उस चावल को अपनी मिक्सी के साथ पीस लेना है | जब नार्मल सा पेस्ट बन जाए उसको निकालकर बर्तन में रख लीजिए |

अब आलू को उबाल लीजिए उबालने के बाद में उसको मिक्सी में पीस लीजिए जैसा कि चावल का पेस्ट बना है उसी तरीके से आलू का भी एक पतला पेस्ट बना लीजिए और अब चावल और आलू के दोनों पेस्ट को एक दूसरे में मिक्स कर लीजिए|

Also Read:   बाजार जैसी व्हेज चाऊमीन बनाने की सीक्रेट रेसिपी | Street Style Veg Chowmein Recipe

तो यह तैयार हो गया हमारा पकौड़ी का पेस्ट अब चलिए देखते हैं कि इसको कैसे बनाते हैं –


Spread the love