जब देखेंगे 1 कप कच्चे चावल से झटपट तैयार होने वाली ये मजेदार टेस्टी रेसिपी तो इसे रोज बनाकर खाएंगे

पिछले सप्ताह मैंने आप लोगों को कच्चे चावल की रेसिपी शेयर करी थी बहुत सारे लोगों का मैसेज और कमेंट आए कि उनको चावल की रेसिपी बहुत अच्छी लगी मैं सभी अपने सब्सक्राइबर और फेसबुक के मित्रों को धन्यवाद बोलती हूं कि सभी लोगों ने कच्चे चावल की रेसिपी को इतना पसंद किया|

आज हम आपके लिए एक और मजेदार जायकेदार कम समय में बनने वाला कच्चे चावल की का नाश्ता लेकर आ रही हूं इसको बनाना बहुत ही आसान है और चाय के साथ में अगर आप इसको खाएंगे तो बहुत ही अच्छा लगेगा|

Also Read:  1/2 किलो कच्चे आम से बनाएं नई तरह की टेस्टी आइसक्रीम जो सबको भा जाये

जैसा कि आप लोग जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है छुट्टियां चल रही है और मेहमानों का आना जाना लगा रहता है |

कई सारे रिश्तेदार भी घर पर आते हैं तो आप उन लोगों को कच्चे चावल का बना हुआ है नाश्ता करा सकती ही यकीन मानिए यह नाश्ता  करके सारे लोग आपकी तारीफ करेंगे |

इस कचे चावल के नाश्ते में प्रयोग होने वाली सामग्री का मैंने नीचे लिख दिया है आप लोग देख लीजिए और  अगर डाउट है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं –

Also Read:  दो सबसे आसान सुबह शाम का बेहद टेस्टी नाश्ता जो झटपट तैयार हो जाए,आपको देखते ही खाने का मन हो जायेगा।

Ingredients

1. Raw Rice 1 Cup
2. Semolina 1/2 Cup
3. Onion 1 small size
4. Green Chilli 1
5. Capsicum 1
6. Tomato 1
7. Salt as per taste
8. Water 3/4 Cup
9. Refined Oil tbsp
10. Mustered Seeds 1 tsp
11. White Sesame Seeds 1 tsp
12. Turmeric Powder 1/4 tsp
13. Pav Bhaji Masala 1 tsp
14. Red Chilli Flakes 1 tsp
15. Mint Leaves 4-5