बेसन की अनोखी सब्जी इस तरीके से बनाएंगे तो मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया

कोई आपसे पूछे कि आज आपके किचन में स्पेशल क्या बन रहा है तो उसको बताएं कि आज हमारे किचन में बेसन की एक अनोखी सब्जी बन रही है जिसको आपने आज तक नहीं खाई होगी|

जी हां दोस्तों बेसन की बहुत-बहुत प्रकार की सब्जियां बनती है जो कि खाने में बहुत ही मुलायम और जायकेदार होती हैं | यह सब्जी आप बहुत ही आसान तरीके से केवल 20 से 30 मिनट के अंदर बना सकती हैं |

जब बात आती है सब्जी बनाने की तो अक्सर लोग टमाटर आलू या मटर आलू या फिर को भी मौसमी सब्जी बनाते हैं लेकिन बेसन की एक ऐसी सब्जी है जो कि आप 12 महीना बना सकती हैं और इसको बनाने के लिए कोई भी आपको इतना झंझट नहीं करना पड़ेगा|

Also Read:  बारिस में चटपटे कुरकुरे मूंग दाल के पकोड़े खास टिप्स - Moong Dal Pakoda Bhajiya Recipe

तो चलिए दोस्तों देखते हैं बेसन की यह बहुत अच्छी दिखने वाली रेसिपी कैसे बनाई जाती है –