भरवा मिर्च की तीखी और चटपटी जायकेदार रेसिपी – Besan ki bharwa mirchi

जब चटपटा खाने का मन हो और कुछ जल्दी तैयार करने का मन करे तो भवर भरवा मिर्च बनाइए जो कि कम समय में अच्छी रेसिपी तैयार हो सकती है |

भरवां मिर्च की पकौड़ी भी बहुत अच्छी लगती है | साथ में गर्म भरवा मिर्च की सब्जी बनाए तो वह भी बहुत अच्छी लगती है| कुछ लोग भरवा मिर्च का अचार भी खाते हैं भरवा मिर्च की रेसिपी की बात करें तो इसकी रेसिपी राजस्थान में बहुत फेमस है|

Also Read:  सिर्फ उबले आलू से बनाए एकदम नया टेस्टी और ऐसा चटपटा नाश्ता

उत्तर भारत में भरवा मिर्च को लोग बहुत पसंद करते हैं , इसकी पक्की हुई मिर्च में मसाला भर के अचार बनाते हैं और वह चार काफी दिनों तक चलता है खराब भी नहीं होता |

तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भरवा मिर्च की तीखी और चटपटी जायकेदार रेसिपी हम किस तरीके से बनाते हैं |आपको अगर वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –

Ingredients – 

• 1 चम्मच तेल
• 1 चम्मच सरसों के बीज
• 1 छोटा चम्मच जीरा
• 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
• 1 छोटा चम्मच नमक
• 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
• 1 बड़ा चम्मच तेल
• 1.2 चम्मच गरम मसाला
• 1.2 चम्मच मेथी पाउडर
• 1.2 चम्मच हल्दी पाउडर
• 1.2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
• 11.2 बड़ा चम्मच पिसी हुई मूंगफली
• 12 – हरी मिर्च
• 3 बड़े चम्मच बेसन

Also Read:  गर्मियों में मीठे का मन हो तो आटे के लड्डू एसे बनायें