जब चटपटा खाने का मन हो और कुछ जल्दी तैयार करने का मन करे तो भवर भरवा मिर्च बनाइए जो कि कम समय में अच्छी रेसिपी तैयार हो सकती है |
भरवां मिर्च की पकौड़ी भी बहुत अच्छी लगती है | साथ में गर्म भरवा मिर्च की सब्जी बनाए तो वह भी बहुत अच्छी लगती है| कुछ लोग भरवा मिर्च का अचार भी खाते हैं भरवा मिर्च की रेसिपी की बात करें तो इसकी रेसिपी राजस्थान में बहुत फेमस है|
उत्तर भारत में भरवा मिर्च को लोग बहुत पसंद करते हैं , इसकी पक्की हुई मिर्च में मसाला भर के अचार बनाते हैं और वह चार काफी दिनों तक चलता है खराब भी नहीं होता |
तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भरवा मिर्च की तीखी और चटपटी जायकेदार रेसिपी हम किस तरीके से बनाते हैं |आपको अगर वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –
Ingredients –
• 1 चम्मच तेल
• 1 चम्मच सरसों के बीज
• 1 छोटा चम्मच जीरा
• 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
• 1 छोटा चम्मच नमक
• 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
• 1 बड़ा चम्मच तेल
• 1.2 चम्मच गरम मसाला
• 1.2 चम्मच मेथी पाउडर
• 1.2 चम्मच हल्दी पाउडर
• 1.2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
• 11.2 बड़ा चम्मच पिसी हुई मूंगफली
• 12 – हरी मिर्च
• 3 बड़े चम्मच बेसन