दोस्तों कुछ नया खाने का मन सभी का करता है और जब बात सन्डे की आती है तो नए नए पकवान को बनाने के लिए सब बेताब रहते हैं |
आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी बेसन के दानेदार लड्डू किस तरीके से बनाए जाते हैं | वैसे तो बेसन के लड्डू आप बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन जो taste आपको अपनी खुद की रेसिपी से आएगा बाजार की रेसिपी से आ ही नहीं सकता |
बेसन के लड्डू प्रसाद में भी चढ़ाए जा सकते हैं | ज्यादातर लोग मंगलवार और शनिवार को चढ़ाते हैं | आप चाहे तो अभी बेसन लड्डू बनाकर आज शाम को चढ़ा भी सकते हैं या फिर आप मंगलवार को भी चढ़ा सकते हैं |
बेसन के लड्डू ज्यादा खाने से पेट खराब हो जाता है तो मैं आपको यही बोलूंगी कि कम से कम का सेवन करिए और बेसन के लड्डू खाने की 3o mins तक पानी न पीजिये –