एक नए तरीके से बनाए गेहूं के आटे से और 1 महीने तक खाए बिना बेक किए हुए बिस्किट

बचपन से ही हम सभी लोग पारले जी बिस्किट देखते हुए बड़े हुए हैं और आज भी parle-g खाने का बहुत मन करता है |

लेकिन क्या आप जानते हैं मार्केट में उपलब्ध बिस्किट मैदे के और कई सारे और भी पदार्थ के बनाए जाते हैं जो कि काफी दिनों से रखा हुआ होता है जिसकी वजह से बिस्किट में उपलब्ध सारे गुण खत्म हो जाते हैं|

कभी-कभी तो रखे हुए बिस्किट हमारे पेट को भी खराब कर देते हैं |

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बात माने तो बिस्कुट मैदे से बने हुए बिस्किट का सेवन नहीं करना चाहिए | यह आपके पेट का भी कई सारी बीमारियों का निमंत्रण देता है वहीं पर इतना हाइजेनिक भी नहीं होता |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गेहूं के आटे से बने हुए बहुत ही स्वादिष्ट बिस्किट जिसको आप घर पर ही बना सकते हैं और आप उसको एक महीने तक रख सकते हैं खा सकते हैं |

Also Read:  बारिश के मौसम में बनाये झटपट सूजी का कुरकुरा नाश्ता | Sooji Nuggets | Sooji ka Nasta

यह खराब नहीं होंगे खाने में यह बहुत ही स्वादिष्ट है और उतना देखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं |

आपके मेहमान आए तो आप उन्हें भी खिला सकते हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि घर पर ही गेहूं के आटे से बने हुए बिना बिके हुए बिस्किट कैसे बनाए जाते हैं

Also Read:  घर के आलू से सीखो शादी वाले दम आलू बनाना ,हलवाई आपको खुद सिखा रहे है बनाना

Ingredients of this recipe –

  • wheat flour – 1 cup powder
  • suger – 1/2 cup
  • ghee – 1/4 cup
  • cooking oil for frying