अरबी बनाने का नया तरीका पहले नहीं देखा होगा स्वाद ऐसा जो बच्चो – बड़ो सबको पसंद आये

Spread the love

घुइयाँ या अरबी के नाम से जाने वाली यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है | इस सब्जी के नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है | अक्सर लोग इस को उबालकर उसमें अजवाइन या फिर जीरा मिलाकर बनाते हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

लेकिन क्या आप जानते हैं घुइयाँ या अरबी की सब्जी को बिना उबाले भी बनाया जा सकता है वहीं बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से |

Also Read:   सिर्फ उबले आलू से बनाए एकदम नया टेस्टी और ऐसा चटपटा नाश्ता

आज हम आपको बताएंगे अरबी की सब्जी  मसाले वाली ऐसी स्वादिष्ट सब्जी आपने कभी भी नहीं खाई होगी और जिसको खाकर आपके सारे परिवार वाले आपकी बहुत तारीफ करेंगे |

बारिश का महीना खत्म होने वाला है और हल्का हल्का सा मौसम सर्दीला हो गया है ऐसे में घुइयां की सब्जी आपको बहुत ही पसंद आएगी इस सब्जी को आप परांठे या पूरी के साथ खाएंगे तो बहुत ही स्वाद आएगा|

Also Read:   कटहल की सब्ज़ी बनाने का ऐसा स्वादिष्ट तरीका जो हेल्थी भी हो और टेस्टी भी - Kathal Ki Sabji Jackfruit

तो चलिए दोस्तों देखते हैं मसालेदार बिना उबाले अरबी की सब्जी को कैसे बनाया जाए –


Spread the love