अरबी बनाने का नया तरीका पहले नहीं देखा होगा स्वाद ऐसा जो बच्चो – बड़ो सबको पसंद आये

Spread the love

घुइयाँ या अरबी के नाम से जाने वाली यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है | इस सब्जी के नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है | अक्सर लोग इस को उबालकर उसमें अजवाइन या फिर जीरा मिलाकर बनाते हैं जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

लेकिन क्या आप जानते हैं घुइयाँ या अरबी की सब्जी को बिना उबाले भी बनाया जा सकता है वहीं बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से |

Also Read:   शर्त लगा लो आलू का ऐसा नाश्ता पहले कभी नहीं खाया होगा। Tasty Potato Snacks | Aloo nashta | Potato

आज हम आपको बताएंगे अरबी की सब्जी  मसाले वाली ऐसी स्वादिष्ट सब्जी आपने कभी भी नहीं खाई होगी और जिसको खाकर आपके सारे परिवार वाले आपकी बहुत तारीफ करेंगे |

बारिश का महीना खत्म होने वाला है और हल्का हल्का सा मौसम सर्दीला हो गया है ऐसे में घुइयां की सब्जी आपको बहुत ही पसंद आएगी इस सब्जी को आप परांठे या पूरी के साथ खाएंगे तो बहुत ही स्वाद आएगा|

Also Read:   शिमला मिर्च की ऐसी जबरदस्त रेसिपी के आप अकेले ही सारी सब्जी खालेंगे,

तो चलिए दोस्तों देखते हैं मसालेदार बिना उबाले अरबी की सब्जी को कैसे बनाया जाए –


Spread the love