सिर्फ 10 मिनट में बनाएं आलू मटर का इतना टेस्टी और कुरकुरा नाश्ता

Spread the love

आलू मटर एक बहुत ही प्रसिद्ध और प्रिय व्यंजन है। यह हमेशा स्वाद के लिए मशहूर है। लेकिन कुछ लोगों को इसकी विधि बनाने में बहुत समय लगता है। लेकिन, हम आपको बताते हैं कि आलू मटर को 10 मिनट में बनाना बहुत ही आसान है।

Also Read:   बिना पीसे बिना भिगाए,कच्चे चावल की ऐसी नई मिठाई करदे हर त्योहार को खास जो खाये मदहोश होजाए

उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रांतों में आलू मटर का नाश्ता लोगों के दिनभर के भोजन का हिस्सा होता है।

जानिए आलू मटर के लिए आवश्यक सामग्री

  • 4-5 आलू
  • 1 कप मटर
  • 1 कप प्याज
  • 1 छोटी कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 चम्मच तेल
  • नमक और धनिया पाउडर स्वादानुसार
  • 1 चम्मच धनीया
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच लहसुन
Also Read:   ऐसे बनाएंगे चना दाल लौकी सब अंगुलियां चाटते रह जायेंगे

आलू मटर बनाने की विधि

अगर अच्छा लगे आर्टिकल तो फेसबुक पर जरुर शेयर करें |


Spread the love