आलू और चावल के आटे के इतने आसान स्नैक्स की कोई भी बना ले

अगर आप भी चावल से खिचड़ी या तहरी बनाती हैं तो भूल जाइए , चावल से और भी बहुत अच्छे सारे व्यंजन बन सकते हैं |

जी हां दोस्तों आज आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी आलू और चावल के आटे से इतना अच्छा स्नेक्स आपने कभी नहीं बनाया होगा |

यकीन मानिए यह रेसिपी इतनी ही स्वादिष्ट है कि आप खिचड़ी तहरी पकौड़ी यह सब के स्वाद को भूल जाएंगे |

Also Read:  ऐसे मसाला आलू पराठा नही बनाया होगा| Aloo Paratha Recipe With Liquid Dough

यह रेसिपी इतनी सॉफ्ट क्रंची क्रिस्पी और जायकेदार है कि आपके सारे मेहमान और परिवार वाले बहुत तारीफ करेंगे |

जैसा कि आप जानते ही हैं सितंबर का महीना चल रहा है बारिश का मौसम भी जोर शोर पर है और ऐसे मौसम में अगर वही पुरानी पकौड़ी या आप खाएंगे तो बोर हो जाएंगे|

Also Read:  कच्चे चावल से बनाऐं पुरे परिवार के लिए मजे का नाश्ता जिसे देखते ही आप बनाएंगे - Rice Nashta Recipe

तो इस मौसम में कुछ नया ट्राई करिए आलू और चावल के आटे के बने हुए एक ही स्पेशल स्नैक्स –