सिर्फ आलू और सूजी से बनाए 10 min में इतना टेस्टी लाजवाब नाश्ता || Aloo Ka Nashta

सावन के महीने में हमारे घर परिवार पर लोगों का आना जाना लगा रहता है और जैसा कि आप जानते हैं इस महीने में खाना पीना कहीं पर कुछ कम होता है कहीं पर कुछ ज्यादा ही होता है ऐसे में अगर आपको परिवार के लिए कुछ नया बनाने को कहा जाए तो शायद आपको कई बार सोचना पड़ेगा|

नाश्ते में प्याज की पकौड़ी आलू की पकौड़ी बेसन की पकौड़ी पनीर पकौड़ी यही सब पुरानी रेसिपी सी माइंड में आती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आलू और सूजी से आप बहुत ही जल्दी बहुत ही सॉफ्ट और फूला हुआ पौष्टिक नाश्ता तैयार कर सकती हैं |

जो कि देखने में आपको बिल्कुल केक जैसा लगेगा या फिर यूं कहें कि देखने में बर्गर जैसा लगेगा लेकिन एक्चुअल में बर्गर है नहीं|

Also Read:  दिल्ली के मशहूर राम लड्डू, स्पेशल चटनी व मूलीकस के साथ । Ram Ladoo & Chutney, Moong Dal Pakodi Chaat

यह नाश्ता बहुत ही अच्छा है और इसको खाने के बाद में 3 से 4 घंटे तक आपको भूख नहीं लगेगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आलू और सूजी से बना हुआ यह लाजवाब नाश्ता –

आपको यह रेसिपी पसंद आए तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –

https://www.youtube.com/watch?v=_emVQCSvq7w&ab_channel=KhanaKhazana