जब एक बार ये खा लेंगे तो हाथ नहीं रोक पाएंगे! घर में जब हो आलू तो बस बनालिजिये आसान से आलू कटलेट!❤️

आलू की टिक्की तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं आलू के कटलेट की आलू की टिक्की से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और जायकेदार लगते हैं |

दोस्तों मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है और जैसा की आप जानते कि आजकल नाश्ता बनाने की होड़ सी लगी हुई है | इसलिए मैं आपको और रोज ही कुछ ना कुछ नया रेसिपी शेयर करती हूं |

आज  मैं आपको बताऊंगी की एक विशेष तरीके से आलू के कटलेट कैसे बनाया जाए|

Also Read:  ताजी हरी मैथी और गेंहू के आटे से बनाए एकदम नए तरह की खस्ता मठरी डब्बा भर कर जो भी खाए खाता ही रह जाए

हो सकता है कि आप जानती होंगी कि आलू के कटलेट कैसे बनाए जाते हैं लेकिन अगर आप मेरे बनाए हुए तरीके से आलू कटलेट की रेसिपी बनाएगी तो आप खुद हैरान रह जाएंगे |

इसका स्वाद और कटलेट की रेसिपी से बिल्कुल अलग है –

https://www.youtube.com/watch?v=x_DUofaKN3o&ab_channel=Just%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8