आलू का नया आसान नाश्ता जिसे आप रोज़ बनाके खाएंगे

तो एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जहां पर मैं आपके लिए लेकर आती रहती हूं बहुत अच्छी चीज रेसिपीज |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं आलू का एक नया नाश्ता जिसे आप रोज बनाकर खाएंगे |

अगर आपने एक बार ट्राई किया तो आप रोज बनाएंगे और यह नाश्ता बहुत ही टेस्टी है कुरकुरा है साथ ही साथ पोस्टिक भी है आप इसको खाने के बाद में चार-पांच घंटे तक भूख भी नहीं लगेगी |

आप चाहें तो अपने बच्चों के टिफिन में भी रख सकती हैं और और सुबह नाश्ते में भी प्रयोग कर सकती हैं जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है और मेहमानों का आना जाना लगा हुआ है और इस गर्मियों की छुट्टियों में सभी मेहमान चाहते हैं कि कुछ उनको नया खाने को मिले तो ऐसे में आलू का यह आसान नाश्ता कर आप उनको खिलाएंगे बहुत अच्छा लगेगा|

Also Read:  न घी मावा न चाशनी न गैस को जलाना झटपट और आसानी से 1/4 कप दूध से बनेगा 1/2 किलो फेमस नारियल की बर्फी

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आलू के नाश्ते को और यह नाश्ता बिल्कुल एगलेस है इसमें बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी है किसी प्रकार का अंडा या किसी प्रकार का कोई पदार्थ यूज नहीं किया गया है –