5 सब्ज़ियाँ सीखो एक साथ .. शादी वाली तवा सब्ज़ी बनाना सीखो हलवाई से

शादी के मौसम की बात ही निराली है अब कुछ ही दिन रह गए हैं कि शादी की लगने शुरू हो जाएंगी और हर घर में धूम-धड़ाके के साथ में खूब खुशियां मनाई जाएंगे|

ऐसे में सभी को इंतजार रहता है कि शादी में बहुत ही लजीज और अच्छा अच्छा खाना खाने को मिलेगा लेकिन अच्छा खाना खाने के लिए अब आपको शादी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि घर पर ही रहकर आप शादी जैसा खाना अपने घर पर बना सकते हैं |

Also Read:  ना मावा ना मलाई 10 मिनट में गणपति बाप्पा के सबसे प्रिये मंदिर जैसे स्वादिष्ट मोदक Besan Modak Recipe

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं शादी जैसी तवे पर बनी हुई शानदार सब्जी |

अक्सर आपने देखा होगा शादी के माहौल में जब खाने की बारी आती है तब वहां पर तभी पर पांच सब्जियां रखी होती हैं जिसमें से बैगन की सब्जी परमल की सब्जी भिंडी की सब्जी आलू और भी कई तरीके से पकवान रखे जाते हैं |

शिमला मिर्च भी उसमें एक होती है जो की भरवां मिर्च होती है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है |

Also Read:  सिर्फ 3मिनट में बाजार से भी अच्छा चना भूनने का ऐसा सीक्रेट तरीका जो आपको आज तक नहीं पता होगा

इस सब्जी को देखने के भर से ही मुंह में पानी आ जाता है तो खाने की क्या बात करें |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ही रेसिपी जिसको आप अपने घर पर भी बना सकती हैं चलिए दोस्तों देखते हैं सीधा बारात घर की रेसिपी तवे वाली सब्जी को हम घर पर कैसे बनाएं –