इस दिवाली बनाये शक्करपारे की रेसिपी – एक बार बनाएंगे तो बार -बार खाने को मन करेगा

बस कुछ ही दिन रह गए हैं दिवाली के त्यौहार आने में और इस त्यौहार के मौके पर हम सभी लोग अपने घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं|

 

दोस्तों ध्यान रहे दिवाली के मौके पर बहुत सारी मिठाइयां आप लोग बाहर की लातें हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर की मिठाईयां बहुत ज्यादा दूषित भी होती हैं और कभी-कभी उसमें ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जो कि आप भगवान को भोग नहीं लगा सकते |

Also Read:  क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज की सीक्रेट रेसिपी और राज़ - होटल जैसी आलू फाड़ी (French Fries)

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं दिवाली के त्यौहार पर बनाने वाले शक्करपारे की रेसिपी जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

इस त्यौहार पर आप शकरपारे की रेसिपी बनाइए और भगवान को भोग लगाएं यह शकरपारे की रेसिपी उत्तर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है और इसको लोग बहुत ही चाव से खाते हैं |

Also Read:  आलू पराठा बनाने का नया और आसान तरीका | Aloo Paratha Recipe | Aloo ka Paratha

तो चलिए दोस्तों देखते हैं शक्करपारे की दिवाली वाली स्पेशल रेसिपी कैसे बनाते हैं –