खिचङी तो बहुत खाई होगी पर ऐसी हैल्दी और टेस्टी खिचङी कभी नही खायी होगी

सावन का महीना और फिर बारिश का मौसम और ऐसे में सोमवार का व्रत लेकिन आप परेशान मत होइए भगवान की पूजा पाठ भी आप अच्छे से करिए और भगवान के लिए अच्छा सा व्यंजन भी बनाईये |

आज मैं आपके लिए एक ऐसी खास रेसिपी लेकर आई हूं जिसको आप बनाएंगे तो आप सोमवार आपको बहुत अच्छी लगी और सारे परिवार मेहमान लोगों को बहुत अच्छी लगेगी क्योंकि यहां रेसिपी साबूदाना की बनी हुई है और मैं यकीन के साथ कह सकते हैं ऐसी रेसिपी आपने पहले कभी नहीं बनाई होगी |

Also Read:  काले चने की सब्जी बनाने का ये नया तरीका देख आप सारे पुराने तरीके भूल जाएंगे

सोमवार के दिन हो व्रत हो या फिर नॉर्मल कोई भी दिन  हो आप इस सब्जी को बना सकते हैं इस पकवान को बना सकते हैं |

इस पकवान को बनाने के लिए जरूरत पढ़ने वाली कुछ सामग्रियां मैंने नीचे लिख दी हैं तो कृपया देख लीजिए इससे पहले ही मैंने साबूदाना की बहुत अच्छी अच्छी रेसिपी पोस्ट करी हैं तो आप उनको भी देखिए और आपको अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए|

Also Read:  देखिए मखाना कैसे बनता है |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं साबूदाना टमाटर की स्पेशल रेसिपी किस तरीके से बनाई जाती है –

Ingredients:-

Sago-1/2 cup
Potato-2 medium size
Tomato-2 medium size
Green Chilli-2-3
Cumin Seeds-1 tsp
Rock Salt To Taste
Peanut-1/2 cup
Oil/Ghee-1-2 tbsp
Coriander Leaves