पोहा के कुरकरे पकोड़े – Veg Poha Cutlet Pakora Recipe

पूरे उत्तर भारत में पोहा से बनी हुई रेसिपी बहुत ही फेमस है | वैसे तो पोहा की रेसिपी मुंबई और गुजरात में बहुत ज्यादा ही प्रचलित है लेकिन क्या आप जानते हैं पोहासे बनी हुई मैगी की रेसिपी मैंने आपको पिछले सप्ताह बताई थी और बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया |

अगर आपने पोहा और मैगी की रेसिपी नहीं देखी है तो जरूर देखिए |

Also Read:  बची हुई रोटी का 1दम नया टेस्टी नश्ता देखेंगे - तो रोज जनबूझकर रोटी बचने लगेंगे

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि पोहा के कुरकुरे पकोड़े कैसे बनाए जाते हैं और यह रेसिपी बहुत ज्यादा लोगों ने देखी है|

मैं चाहती हूं कि आप सभी लोग देखिए और इसको गर्मियों का मौसम है मेहमान आ रहे हैं कुछ स्पेशल बनाएंगे ताकि उनको भी याद रहे कि आपने कितना अच्छा नाश्ता बनाया|

Also Read:  बिल्कुल बाजार जैसा परफेक्ट उपमा बनाने की सारी ट्रिक्स

तो चलिए शुरू करते हैं पोहा के कुरकुरे पकोड़े आपको कोई भी आपको अगर वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –