सिर्फ आलू और मैदा से बनाएं कम तेल में बिल्कुल नए तरह का नाश्ता Nasta Recipe

दोस्तों शाम के समय चाय के वक्त हर कोई चाहता है कि गरमा गरम पकौड़ी हो और अगर मौसम बारिश का हो तो पकौड़े खाने का स्वाद ही कुछ अलग होता है |

जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है और मानसून भी कहीं-कहीं पर आ गया है ऐसे मौसम में बारिश का होना बहुत ही आम बात है |

जब बात बारिश की आती है तो फटाफट नाश्ता हमेशा याद रहता है कि कोई नाश्ता ऐसा हो जो कि जल्दी से बन जाए |

Also Read:  अगर आप मेथी के ऐसे पराठे बनाएंगे तो 100% शर्त है पूरी सर्दी यही पराठा बनाना पसंद करेंगे ,Methi Parantha

आज मैं आपके लेकर आई हूं आलू और मैदा से बने हुए बिल्कुल कम तेल में तले हुए एक बेहतरीन नाश्ते की रेसिपी |

रेसिपी की खास बात यह है कि खाने में कुरकुरी है और स्पाइसी भी है बच्चे भी खा सकते हैं अगर आप टमैटो सॉस के साथ देंगे इसका स्वाद और बढ़ जाएगा |

Also Read:  आलू का चीला ,Crispy Aloo Cheela recipe (Potato Pancake)

तो आइए चलिए देखते हैं कि इस आलू और मैदे की रेसिपी को हम कैसे बना सकते हैं –