गर्मी में ठंडक के लिये बेल का शर्बत -इन्स्टेन्ट व लम्बी शेल्फ लाइफ भी । Bel ka sharbat

इतनी गर्मी में कई बार लू लग जाती है और कई बार तो पेट भी खराब हो जाता है ऐसे समय में बार बार खाना खाने से भी कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

जैसा कि आप जानते हैं बेल का जूस हमारे स्वास्थ्य के लिए पेट के लिए और हमारे शरीर में आई हुई पानी की कमी को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है |

लेकिन बेल का जूस कई बार घर पर हम नहीं बना पाते बाजार में उपलब्ध होता है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि घर पर ही आप बेल के जूस को किस तरीके से बना सकते हैं बेल के जूस को बनाने का बहुत ही आसान तरीका है|  अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें

Also Read:  बचे हुए चावल का सुपर टेस्टी चटपटा नाश्ता जब भी चावल बचे जरूर बना कर खाये