ना चावल का आटा,ना सोडा,एकदम फूले फूले कुरकुरे आलू पकोड़े ,देख हो जाएंगे दंग

आलू पकोड़े खाना किसे नहीं पसंद होगा बरसात के मौसम में आलू की पकौड़ी या तो हर घर में बनती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं पकौड़ी ओ को भी और कई सारे तरीकों से बनाया जा सकता है जिससे पकौड़ी एकदम स्वादिष्ट और बहुत कुरकुरी बनती हैं |

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी ही पकौड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप की पकौड़ी बिना किसी चावल या बिना किसी चीज को डाले एकदम कुरकुरी खस्ता और फूली हुई बनेंगे

Also Read:  जब भी मीठा खाने का मन हो तो झटपट से बनाए सिर्फ सूजी, दूध और चीनी से लाजवाब मिठाई