नवरात्री 2021 : मां की सवारी डोली देती है कृतिक आपदाओं का संकेत और तृतीय और चतुर्थी तिथि एक होने वाली है

वर्ष 2021 में नवरात्रि (Navratri) का पर्व 7 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा ज्योतिष आचार्यों के अनुसार इस बार चतुर्थी तिथि और तृतीया तिथि एक होने के कारण नवरात्रि 8 दिन मनाए जाएंगे|

नवरात्री 2021 : मां की सवारी डोली देती है कृतिक आपदाओं का संकेत और तृतीय और चतुर्थी तिथि एक होने वाली है

 

 

13 तारीख को मां गौरी अष्टमी की पूजा की जाएगी व 14 अक्टूबर को नवमी मनाई जाएगी, हिंदू धर्म में अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्रि मनाए जाते हैं 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है|

नवरात्रि 2021 मे माता का वाहन

दोस्तो क्या आप सब लोग यह जानते हैं कि नवरात्रि (Navratri) में माता की सवारी से यह पता चलता है कि आने वाले साल पर किस प्रकार ग्रहों की दशा रहेगी जी हां माता के वाहन हर दिन अलग-अलग माने जाते हैं |
वर्ष 2021 में मां दुर्गा बृहस्पतिवार (Thursday) के दिन डोली में सवार होकर आएंगी और 14 अक्टूबर (October) को डोली में सवार होकर शुक्रवार (Friday) के दिन उनकी विदाई होगी अतः यदि माता का वाहन डोली है तो इससे साफ पता चलता है कि समाज में महिलाओं (Women) का वर्चस्व दिन-ब-दिन बढ़ेगा परंतु साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से हानि होने का भय भी बना रहेगा, माता का वाहन डोली यह बताता है कि किस प्रकार देश में राजनैतिक (Politics) उथल-पुथल मची रहेगी प्राकृतिक आपदाओं (Natural disaster) का भय बना रहेगा|

Also Read:  नवरात्रि 2021 : नवरात्रि में 9 दिन तक लगातार करें नवार्ण मंत्र का जाप होगी हर मनोकामना पूरी, कलयुग में प्रभावशाली नवार्ण मंत्र जाने

घट स्थापना मुहूर्त

इस बार शारदीय नवरात्रों में घट स्थापना मुहूर्त दो बार रहेगा पहला मुहूर्त सुबह 6:17 से 7:44 तक शुभ चौघड़िया घड़ी में रहेगा तथा दूसरा मुहूर्त सुबह 9:30 से 11:43 तक शुभ लग्न में स्थापित रहेगा |

पहला मुहूर्त – सुबह 6:17 से 7:44
दूसरा मुहूर्त – सुबह 9:30 से 11:43

Also Read:  साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 यानी आज लग रहा है

दोस्तों यदि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए|

Search terms – navratri 2021 date with tithi, navaratri 2021 start date, maa durga arrival and departure 2021, diwali 2021, dussehra 2021 date, karwa chauth 2021, navratri 2021 date october colors, navratri 2021 date october in hindi