ये 11 कर्म निर्धारित करते है हमारा अगला जन्म – गरूड़ पुराण के अनुसार

मित्रों आप तो जानते ही है कि, जो मनुष्य जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल पाता है, किंतु क्या आप है कि, हम मनुष्यों द्वारा किये गये कुछ कर्म ऐसे होते है, जो मरने के बाद भी हमारा पीछा नहीं छोड़ते है और इसी के आधार पर हमारा अगला जन्म भी निर्धारीत करते है, वैसे गरूड़ पुराण हमें इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान करता है।

तो आइये एक बार विस्तार से प्रकाश डालते है गरूड़ पुराण के इन 11 बिंदुओं पर,

Also Read:  जानें घर में पितरों की तस्वीर कहाँ लगायें कहाँ नहीं | Pitro ki tasveer kis disha mein lagaye

नमस्कार और एक बार फिर स्वागत है, आप सभी का आपके अपने वीडियो कलश यूट्यूब चैनल पर।