मिर्गी आने पर हो सकता है मौत का खतरा – मिर्गी से मुक्ति पाना है तो पूरा इलाज करवाएं

मिर्गी की बीमारी अक्सर हमे मौत के मुह तक लाकर ही पीछा छोड़ती है। और यह अक्सर हमारी लापरवाही की वजह से ही होता है क्योंकि हमारे उटपटांग सोने की आदतों की वजह से यह हमारी शरीर मे प्रवेश करता है जिसकी वजह शायद हम भी नही जानते है।

आपको शायद इसके लक्षण के बारे मे भी नही पता होगा पर कोई बात नही इसके लक्षण हम आपको बताते है। अगर आपको सोते समय जीभ कटकाटने लगे और अचानक से पैर ऐंठने लगे तो इस बात को समझना बिल्कुल आसान है कि आप मिर्गी के शिकार हो चुके हो। आप इन लक्षणों को बिल्कुल भी नज़र अंदाज ना करे। क्योंकि यही सब लक्षण मिर्गी का कारण होता है।

इन सब बीमारियों को नज़र अंदाज ना करे हो सके तो इसका समय पर ही इलाज कर ले नही तो यह आगे चल के बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर देता है। हर बार 18 अक्टूबर को मिर्गी दिवस मनाया जाता है। और इसके कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि इससे लोग जागरूक बन सके। हमारे कुछ डॉक्टरों का कहना है कि अगर हम मिर्गी के लक्षणों को समझ जाये तो इसके इलाज मे बिल्कुल भी लापरवाही ना करे।

Also Read:  वजन कम करने के 10 लाभकारी नुस्खे - Tips for Weight Loss - Must Read

क्योंकि 70% लोगों ने समय पर इलाज कर इस बीमारी से निजात पाया है। डॉक्टर अमरजीत का कहना है कि हमारे देश मे मिर्गी की बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय मे कुल एक करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हुए है। और इनकी संख्या दिन बा दिन सिर्फ बढ़ती जा रही है कम होने का तो नाम ही नही ले रही है।

अगर सर्वे के मुताबिक देखा जाये तो हर सौ मे से 1 व्यक्ति मिर्गी का मिल ही जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि इसका इलाज सिर्फ झाड़-फूंक से ही किया जा सकता है। हम आपको बता दे कि जब दौरा पड़ता है मिर्गी का तो उस व्यक्ति को करवट लिटा देते है क्योंकि इससे दौरे की दौरान दिमाग मे औक्सीजन की कमी हो जाती है। मिर्गी का इलाज आप घरेलू दवाओं और शिल्प दवाओं के द्वारा भी कर सकते है।

Also Read:  कैसे पता करे की किडनी ख़राब है या नहीं ? Symptoms of Kidney Problems and Disease

आपको इसका इलाज लगातार करना जरूरी होता है क्योंकि यह आपको कभी कभी तीन से पांच साल तक भी करनी पड़ जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि मिर्गी का इलाज आप 2 3 साल लगातार करा लेते है तो आप पूरी तरह से स्वस्थ हो जाओगे। यह केवल 70% रोगियों के लिए ही सम्भव हो पाता है बाकी के 30% रोगियों को बिना ओपरेशन के आराम नही मिलता है।

कुछ लोग ऐसे होते है जो मिर्गी के दौरे पर रोगियों को गंदे जूते या मोजे सूंघते है पर ऐसा करना नही चाहिए। क्योंकि इससे उनके शरीर मे कीटाणु प्रवेश कर जाता है। वैसे तो मिर्गी का दौरा कुछ सेकंड के बाद खुद बा खुद चला जाता है। हमे इन कीटनाशक जूते और मोजे से उन्हें बचाना चाहिए।

Also Read:  अदरक के 10 फायदे - अदरक के चमत्कारी औषधीय गुण - Health Benefits of Ginger in Hindi

किसी भी घरेलू नुस्खे या उपचार को प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य दें यहां पर उपलब्ध आर्टिकल्स केवल जानकारी के लिए हैं |