55 सालों में पहली बार शनिवारी नरक चौदस पर, कूड़े के ढेर पर करें ये काम, 7 जन्मों तक मिलेगा राजयोग

55 सालों में पहली बार शनिवारी नरक चौदस पर, कूड़े के ढेर पर करें ये काम, 7 जन्मों तक मिलेगा राजयोग
इस वर्ष चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 अक्टूबर को दिन में 3 बजकर 46 मिनट पर हो रहा है। चतुर्दशी तिथि का समापन 27 अक्टूबर को दिन में 12 बजकर 33 मिनट पर होगा। नरक चतुर्दशी का दीपदान प्रदोष काल में होता है। इसलिए 26 अक्टूबर को संध्या काल में दिल्ली के समय के अनुसार 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट दीपदान कर सकते हैं।

नरक चतुर्दशी पर अभयंग स्नान की भी परंपरा है। इसके लिए शुभ समय 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 15 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट है।

Also Read:  4 नवंबर करवा चौथ 3 महासंयोग, लाल कागज से करें उपाय, संपूर्ण तैयारी , बायना, सरगी, उद्यापन, कथा सहित

चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 अक्टूबर 3 बजकर 46 मिनट।
चतुर्दशी तिथि समाप्त 27 अक्टूबर 12 बजकर 33 मिनट।